UNCTAD in the UN System
UNCTAD(United Nations Conference on Trade and
Development ) is a permanent intergovernmental body established by the United
Nations General Assembly in 1964.
Headquarters-
Geneva, Switzerland
Member Countries- 194
FUNCTIONS
1. To promote
international trade with a view to accelerating economic development.
2. To formulate
principles and policies on international trade and related problems of economic
development.
3. To negotiate multinational trade agreements.
4. To make
proposals for putting its principles and polices into effect.
संयुक्त
राष्ट्र की संस्था UNCTAD ने कहा है कि कोरोना
संकट के चलते विश्व अर्थव्यवस्था पर भारी संकट आएगा, लेकिन चीन इससे बचा रहगा और
भारत के भी बचने की संभावना है।
चीन इससे क्यों बचा रहेगा?
कोरोना संकट चीन में प्रारम्भ होने के बावजूद वहाँ घरेलू उड़ानों में वृद्धि हुई है, मेट्रो में यात्रा
बढ़ी है, तमाम फैक्ट्रियाँ चालू हो गयी हैं। चीन ने कोरोना से निपटने के लिए निम्न
कदम उठाए-
1. संक्रमित लोगों की पहचान
के लिए जो किट चाहिए उसे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया। इससे संक्रमितों की
पहचान और उसके बाद उन्हें ट्रैक अथवा क्वारन्टाइन करना संभव होगा।
2 चीन ने वुहान शहर और हुबे
प्रान्त को जल्द लॉकडाउन किया जिससे संक्रमण अन्य राज्यों में नहीं पहुँच सका।
3 चीन ने कुछ संस्थाओं को पुऩः खोलने की छूट दी,
लेकिन उनके प्रत्येक कर्मी को एक क्यूआर कोड दिया गया जिससे उन्हें ट्रैक किया जा
सके और वह अपने स्वास्थ को स्वयं जान सके तथा केन्द्रीय डाटा सेंटर को सूचना दे
सके कि वे स्वस्थ हैं। इससे फैक्ट्रियों में संक्रमित लोगों के कार्य करने एवं
संक्रमण बढ़ने की सम्भावना शून्य प्राय हो गयी।
4. चीन में स्वास्थ्य कर्मियों को जरुरी रक्षात्मक उपकरण
जैसे-मास्क आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये गये।
5. चीन सरकार ने जनता को सूचित किया कि कहाँ संक्रमण है और
कहाँ आने-जाने की छूट है।
14 अप्रैल के बाद यदि सरकार लॉकडाउन को खोलती है तो पुऩः
संक्रमण को फैलने की आशंका को रोकने के लिए सरकार को चाहिए कि
1. हर राज्य का अलग-अलग
मूल्यांकन करे।
2 जिन राज्यों में प्रशासन
चुस्त है और जहाँ संक्रमण फैलने की रफ्तार धीमी है उन राज्यों में कृत्रिम सरहद
बना कर बाहर के लोगों का प्रवेश रोक देना चाहिए और उन्हें आर्थिक गतिविधियों की
छूट दे देनी चाहिए।
3. सरकार को चाहिए कि संक्रमित लोगों को ट्रैक करें जिसके लिए
पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को छोड़कर अन्य समस्त कर्मचारियों के आदेश दें कि वे
अपने निकटतम प्राइमरी हेल्थ सेंटर में उपस्थित हों। इन्हें हर मोहल्ले या सड़क पर
नियुक्त कर देना चाहिए कि वे उस क्षेत्र में संक्रमित लोगों की जाँच और पहचान
करें। उन्हें ट्रैक करें।
4. सरकार को प्रतिदिन एक
आधिकारिक सूचना सरकारी टेलिविजन पर जारी करनी चाहिए जिसमें देश में कोरोना की
स्थिति की जानकारी दी जाए। यही काम राज्य सरकारों को भी करना चाहिए। (न्यूयार्क के
गवर्नर प्रतिदिन टी0वी0 पर आकर विस्तार से बताते हैं कि कितने रोगी हैं, कितने
डॉक्टर संक्रमित हुए हैं, अस्पतालों मे कितनी क्षमता है?
5. जाँच किट और सुरक्षा
उपकरणों के उत्पादन के लिए सरकार उद्योगों के साथ समझौता करके तत्काल उन्हें बनाने
को कहे।
चीन और भारत को ही UNCTAD ने
क्यों चिन्हित किया ?
1.65 वर्ष के ऊपर की आयु की जनसंख्या भारत में 6% और चीन में 11% हैं जबकि फ्रांस, इटली,
इंग्लैंड और अमेरिका में यह 15-23% है। जनसंख्या के युवा
होने से कोरोना का संक्रमण कम होने की संभावना रहती है।
2. भारत ,चीन की विश्व
व्यापार पर निर्भरता कम है। फ्रांस, इटली और स्पेन की अधिक है। विश्व व्यापार पर
निर्भरता होने से अन्य देशों का आर्थिक संकट अपने ऊपर तत्काल आ जाता है। चीन दूसरे
देशों को भारी निर्यात करता है, परन्तु अपनी जरुरतों के लिए उनपर कम ही निर्भर है।
3 भारत और चीन बड़े देश हैं
इन देशों में लगभग हर प्रकार की जलवायु व उद्योग हैं। चूंकि यह अपने जरुरत के माल को स्वयं बना सकते हैं इसलिए वे
दूसरे देशों के संकट से कम प्रभावित होंगे।
4 चीन और भारत की बचत दर ज्यादा
है चीन की बचत दर 47% और
भारत की 30% है , जबकि बाकि यूरोपिय
देशों की बचत दर कम है। बचत दर का अर्थ यह हुआ कि हमारे परिवारों के पास आर्थिक रक्षा का कवच उनकी तुलना में अधिक है ।
अमेरिका के नागरिक कर्ज लेकर खपत करने के आदि हो गये हैं,जबकि यह भारत में उतना
नहीं है।
1.भारत को विश्व व्यापार पर
अपनी निर्भरता घटानी चाहिए जैसी फिलहाल है और यदि संभव हो तो इसे और कम करना
चाहिए।
2. अपनी घरेलू बचत दर
बढ़ानी चाहिए।
3. आर्थिक विकास को हासिल
करने के लिए जनता को अधिकाअधिक खपत करने के लिए प्रोत्साहित करने के स्थान पर जनता को बचत करने के लिए प्रोत्साहन देना
चाहिए। जिससे हमारा आर्थिक
सुरक्षा का कवच बना रहे।
हमें समझना होगा कि चीन ने कोरोना संकट का सामना किस प्रकार
किया ।किचड़ में कमल खिला हो तो
उसे ले लेना चाहिए।
Thankyou...Anurag Educational Academy
प्रशंसनीय लेख
ReplyDelete